23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा मारवाड़ी समुदाय

फोटो- आशुतोष संवाददाताभागलपुर: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के युवा सत्र में राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा हुई. तीसरा सत्र पूरी तरह युवाओं पर फोकस रहा. युवा सत्र में राजनीति में मारवाड़ी समाज के भागीदारी को लेकर चर्चा की गयी. सत्र की अध्यक्षता सुभाष वर्मा ने की. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र उर्फ पप्पू, […]

फोटो- आशुतोष संवाददाताभागलपुर: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के युवा सत्र में राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा हुई. तीसरा सत्र पूरी तरह युवाओं पर फोकस रहा. युवा सत्र में राजनीति में मारवाड़ी समाज के भागीदारी को लेकर चर्चा की गयी. सत्र की अध्यक्षता सुभाष वर्मा ने की. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र उर्फ पप्पू, संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष महेश जालान, राजेश खेमका, विजय महेशका, श्रवण कुमार बाजोरिया आदि ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कम-से-कम 15 सीटों पर मारवाड़ी समाज के लोगों का उतारा जायेगा. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज के लोगों को प्राय: सभी पार्टियों के लोग टिकट देने के नाम पर आनाकानी करते हैं, इसलिए जब तक खुद को राजनीति में आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक राजनीति भागीदारी नहीं बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा में 15 सीटों पर चुनाव जीत दर्ज करने या हारने के लिए नहीं, बल्कि अपनी समाज के वजूद को दिखाने के लिए लड़ा जायेगा. रामगोपाल पोद्दार ने युवाओं से कहा कि राजनीतिक भागीदारी के लिए क्षेत्रीय व राष्ट्रीय पार्टियों के साथ जुड़ना चाहिए. गोपाल खेतड़ीवाल ने अपने विचार रखें. मुख्य वक्ता के रूप में रतन साह ने कहा कि राजनीति के लिए सामाजिक चेतना आवश्यक है. युवा सत्र में श्रवण कुमार शर्मा, अशोक भिवानीवाली, पदम जैन, विनोद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, रोहित झुनझुनवाला, जौनी संथालिया, आदित्य जैन, विशाल, आशीष सर्राफ आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें