प्रतिनिधि, अमरपुर थाना क्षेत्र के घोघा बियर पर बने बालू संवेदक के डीपो पर दो लोगों की हत्या के मामले में पुन: पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जैठौर जमुआ गांव के मृतक कैलाश सिंह के भाई सुमन सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरे बड़े भाई बालू संवेदक कंपनी में एक कर्मचारी के रूप में काम करता था, गुरुवार की देर रात कठैल गांव के मिथिलेश सिंह, अवधेश सिंह, बाबू साहब, मझगांय गांव के बंटी सिंह, मादाचक के संजीव सिंह ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इन सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. साथ सभी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है. घटना स्थल से पुलिस ने बंदूक की गोली का लगभग 11 खोखा बरामद किया था. इस बात को लेकर अब यहां के लोगों में कई तरह के सवाल हिचकोले खा रहे हैं. इसमें लोगों का मानना है कि अपराधी यदि किसी की हत्या की नियत से आते तो बंदूक की ही गोली क्यों मिलती. अन्य हथियार की गोली क्यों नहीं मिली. जो इस घटना पर कई तरह के अन सुलेझे सवाल को जन्म दे रही है. आखिर इस घटना में किन किन लोगों का हाथ है. जिले के सभी वरीय पदाधिकारी आये लेकिन इस बंदूक की गोली पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. और न ही तो उस गोली के विषय में जानकारी हासिल करने की जहमत तक उठायी.
हत्याकांड में फिर पांच लोगों को बनाया नामजद अभियुक्त
प्रतिनिधि, अमरपुर थाना क्षेत्र के घोघा बियर पर बने बालू संवेदक के डीपो पर दो लोगों की हत्या के मामले में पुन: पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जैठौर जमुआ गांव के मृतक कैलाश सिंह के भाई सुमन सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरे बड़े भाई बालू संवेदक कंपनी में एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement