Advertisement
दोनों सर्टिफिकेट हो जायेंगे कैंसिल
उम्र कम करने के लिए दो बार मैट्रिक की परीक्षा दी, तो फंसेगा विद्यार्थी भागलपुर : अब अगर कोई भी छात्र मैट्रिक की परीक्षा जन्म तिथि, नाम, अभिभावक का नाम, साल आदि बदल कर दोबारा देता है, तो उसके मैट्रिक के दोनों सालों के सर्टिफिकेट रद्द कर दिये जायेंगे. इसके साथ ही ऐसे छात्र जो […]
उम्र कम करने के लिए दो बार मैट्रिक की परीक्षा दी, तो फंसेगा विद्यार्थी
भागलपुर : अब अगर कोई भी छात्र मैट्रिक की परीक्षा जन्म तिथि, नाम, अभिभावक का नाम, साल आदि बदल कर दोबारा देता है, तो उसके मैट्रिक के दोनों सालों के सर्टिफिकेट रद्द कर दिये जायेंगे.
इसके साथ ही ऐसे छात्र जो उक्त गड़बड़ी कर इंटर की परीक्षा देंगे, उनके दोनों सालों के मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट को कैंसिल कर दिया जायेगा. यह फैसला बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लिया है. अब तक बोर्ड इसमें छात्र के हित को देखते हुए एक ही सर्टिफिकेट को कैंसिल करने का नियम बना रखा था. पहले के नियम के अनुसार जो सर्टिफिकेट छात्र ने बोर्ड से अपने लाभ के कारण लिया हो, जांच के बाद उसे रद्द कर दिया जाता था. लेकिन, अब इसमें परिवर्तन कर दिया गया है.
भोजपुर के रवि रंजन ने दो बार दी है परीक्षा : भोजपुर जिले के रवि रंजन ने अपने दो जन्म तिथि का उपयोग कर एक बार सीबीएसइ और दूसरी बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए.
सेमरा गांव, कोइलवर थाना, भोजपुर के रविरंजन ने सीबीएसइ से 10 अक्तूबर, 1994 की जन्म तिथि पर मैट्रिक की परीक्षा दी. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 1 जून, 1995 की जन्म तिथि पर मैट्रिक की परीक्षा तृतीय श्रेणी से पास किया. छात्र रवि रंजन द्वारा बोर्ड को धोखे में रख कर किया गया यह काम सामने आ गया. अब बिहार बोर्ड ने रवि रंजन को विज्ञप्ति निकाल कर सूचना दी है कि 15 दिनों के अंदर अपनी जन्म तिथि को स्पष्ट करें.
समिति को धोखे में रख कर और जन्म तिथि में परिवर्तन कर परीक्षा में सम्मिलित होने के कारण उनके सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया जायेगा. इसके अलावा इसकी सूचना सीबीएसइ के पास भी भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement