Advertisement
अपराध रोकें, वरना कार्रवाई
भागलपुर : मासिक क्राइम मीटिंग में एसएसपी विवेक कुमार तल्ख नजर आये. अपराध नियंत्रण में पिछड़ रहे थानेदारों को फटकार लगायी. उन्होंने शहर में बढ़ रहे अपराध पर तत्काल लगाम लगाने को कहा. थानाध्यक्षों को हिदायत दी कि हर हाल में इलाके में अपराध रुके . इसके लिए मुहिम चलाने सहित अन्य कार्रवाई करने को […]
भागलपुर : मासिक क्राइम मीटिंग में एसएसपी विवेक कुमार तल्ख नजर आये. अपराध नियंत्रण में पिछड़ रहे थानेदारों को फटकार लगायी. उन्होंने शहर में बढ़ रहे अपराध पर तत्काल लगाम लगाने को कहा. थानाध्यक्षों को हिदायत दी कि हर हाल में इलाके में अपराध रुके .
इसके लिए मुहिम चलाने सहित अन्य कार्रवाई करने को कहा. थानावार समीक्षा में आदमपुर थाने सहित पांच थानों में अपराध नियंत्रण व अन्य कार्रवाई में पिछड़ने पर संबंधित थानेदारों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि हर हाल में अपराध नियंत्रण करें और पुराने मामलों को निष्पादन करें. वहीं दूसरी ओर बेहतर काम के लिए तातारपुर, मोजाहिदपुर व नाथनगर इंस्पेक्टर व महिला थानेदार ज्ञान भारती की सराहना की. उन्हें पांच-पांच सौ रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. मौके पर एएसपी वीणा कुमारी, विधि व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार, एएसपी कहलगांव सहित अन्य थाना के प्रभारी उपस्थित थे.
शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए मुहिम शीघ्र : शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन शातिर अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए मुहिम चलायेगी. इसे लेकर पुलिस प्रशासन रणनीति तैयार किया है. इसे अमली जमा पहनाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को हिदायत दी गयी है. इन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द से जल्द सजा दिलायें. जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर नजर रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement