भागलुर/बेलहर: बेलहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त कांबिंग ऑपरेशन चला कर चार संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ा है. एसपी पुष्कर आनंद इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
चारों को पुलिस ने जंगल से संदिग्ध हालत में दबोचा है. सभी को अति गोपनीय स्थान पर रख कर पूछताछ की जा रही है. जांच प्रभावित न हो इस कारण मीडिया को भी जानकारी देने से पुलिस फिलहाल बच रही है. शुक्रवार रात से नक्सलियों का बंद भी शुरू हो गया है. इस कारण पुलिस बांका जिले में विशेष चौकसी बरत रही है.
दो दिन पूर्व ही नक्सल समस्या पर बिहार-झारखंड के आला पुलिस अधिकारियों की पटना में बैठक हुई थी, जिसमें साझा रणनीति बना कर नक्सलियों से लड़ने का निर्णय लिया गया है.