भागलपुर. शहर में व्याप्त बिजली संकट पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि तार पर पेड़ गिरने से समस्या हुई थी, लेकिन उसे रात में दुरुस्त कर लेने की सूचना दी गयी है. इसके बावजूद दिन भर बिजली की खराब स्थिति की सूचना मिलने पर उन्होंने फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ से बात कर उन्हें 24 घंटे के अंदर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह पटना में हैं और मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है. मुलाकात में वह सीएम से शहर की खराब बिजली व्यवस्था पर बात करेंगे. विधायक श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से बिजली कंपनी को अपनी व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत देने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले करीब 15 दिनों से शहर की बिजली व्यवस्था एकदम चरमरा गयी है. मेंटनेंस के नाम पर फ्रेंचाइजी कंपनी लोगों को बिजली से वंचित कर रही है, यह नहीं चलेगा. मुख्यमंत्री की हिदायत के बाद भी कंपनी की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है, तो वह मुख्यमंत्री से इस कंपनी को बदलने की मांग करेंगे और इसके लिए वह जनता के साथ मिल कर फ्रेंचाइजी कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
सीएम से मिल करेंगे शिकायत : विधायक
भागलपुर. शहर में व्याप्त बिजली संकट पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि तार पर पेड़ गिरने से समस्या हुई थी, लेकिन उसे रात में दुरुस्त कर लेने की सूचना दी गयी है. इसके बावजूद दिन भर बिजली की खराब स्थिति की सूचना मिलने पर उन्होंने फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ से बात कर उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement