पुल निर्माण निगम व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख दिया मरम्मत का निर्देशवरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने विक्रमशिला सेतु व जीरो माइल से विक्रमशिला पुल तक पहुंच पथ में बने बड़े-बड़े गड्ढों के मामले में सख्ती दिखायी है. बुधवार को इन गड्ढों की वजह से घंटों जाम लग था. इस सड़क से होकर गुजरनेवाले कई वाहन पलट गये थे. इसे लेकर डीएम ने पुल निर्माण निगम व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर तत्काल इसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि विक्रमशिला सेतु पर गड्ढों के कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इसी प्रकार पहुंच पथ पर भी बारिश के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इन गड्ढों में बारिश का पानी भरा होने के कारण अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. इससे घंटों जाम लग जाता है. जाम के कारण कई बार विधि व्यवस्था की भी समस्या बन जाती है. डीएम डॉ यादव ने इन गड्ढों को तत्काल भरने के लिए की गयी कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है.
जर्जर विक्रमशिला सेतु व पहुंच पथ पर डीएम सख्त
पुल निर्माण निगम व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख दिया मरम्मत का निर्देशवरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने विक्रमशिला सेतु व जीरो माइल से विक्रमशिला पुल तक पहुंच पथ में बने बड़े-बड़े गड्ढों के मामले में सख्ती दिखायी है. बुधवार को इन गड्ढों की वजह से घंटों जाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement