23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर पार्क बना सब्जी मार्केट

फोटो-10-आंबेडकर पार्क में लगी सब्जी की दुकानेंप्रतिनिधि, अररियाशहर के बस स्टैंड के समीप स्थित आंबेडकर पार्क सब्जी मार्केट में तब्दील हो चुका है. पार्क के अंदर व बाहर सब्जी विक्रेताओं ने अस्थायी दुकान ली है. पार्क में सब्जी दुकानों के सजने से यहां दिन भर सब्जी खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है. इससे बस […]

फोटो-10-आंबेडकर पार्क में लगी सब्जी की दुकानेंप्रतिनिधि, अररियाशहर के बस स्टैंड के समीप स्थित आंबेडकर पार्क सब्जी मार्केट में तब्दील हो चुका है. पार्क के अंदर व बाहर सब्जी विक्रेताओं ने अस्थायी दुकान ली है. पार्क में सब्जी दुकानों के सजने से यहां दिन भर सब्जी खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है. इससे बस स्टैंड में जाम की समस्या बनी रहती है. एनएच के बीचों बीच बस स्टैंड के होने से वैसे ही यहां दिन भर गाडि़यां गुजरती रहती है. सब्जी मार्केट की भीड़ की वजह से इन गाडि़यों के आवागमन में भी परेशानी होती है. भीड़ के बीच से बड़े व भारी वाहनों के गुजरने से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि आंबेडकर पार्क में दुकान लगाना उनकी मजबूरी है. फुटकर विक्रेताओं को अपनी दुकान लगाने के लिए नप प्रशासन द्वारा बनाये जाने वाले हरियाली मार्केट का काम सरकारी फाइलों में पड़ा है. मुख्य बाजार में सब्जी दुकान लगाने से रोजाना 100 से 200 रुपये दुकान लगाने के लिए ही देने पड़ते हैं. ऐसे में हम छोटे-मोटे सब्जी विक्रेताओं के लिए यही जगह सही मालूम होती है. यहां ग्राहक भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.कहते हैं अधिकारी उक्त मामले में नप के कार्यपालक पदाधिकारी निरंजन शर्मा ने कहा कि आंबेडकर पार्क में लगने वाले सब्जी मार्केट को बस स्टैंड के समीप ही अन्यत्र स्थापित करने की योजना है. इसका क्रियान्वयन जल्द किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें