25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनचलों ने बदला ठिकाना, कम हुआ मजमा लगना

-एसडीओ के अभियान के बाद एसएम कॉलेज रोड में मनचलों में दिखा खौफफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुर सदर एसडीओ कुमार अनुज के नेतृत्व में बुधवार को एसएम कॉलेज रोड में चलाये गये अभियान का असर दूसरे दिन भी दिखा. गुरुवार को इस रोड में लहरिया कट बाइक दौड़ाने वाले मनचले गायब दिखे. प्रशासन की ओर […]

-एसडीओ के अभियान के बाद एसएम कॉलेज रोड में मनचलों में दिखा खौफफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुर सदर एसडीओ कुमार अनुज के नेतृत्व में बुधवार को एसएम कॉलेज रोड में चलाये गये अभियान का असर दूसरे दिन भी दिखा. गुरुवार को इस रोड में लहरिया कट बाइक दौड़ाने वाले मनचले गायब दिखे. प्रशासन की ओर से चलाये गये अभियान का इतना खौफ था कि मनचलों ने अपना ठिकाना ही बदल लिया. हालांकि अब भी कुछ युवकों की टोली छोटी खंजरपुर चौक से लेकर घूरनपीर चौक तक फॉर्म, आइसक्रीम आदि लेने के बहाने मंडराती रही. स्थानीय लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र में पुलिस चौकी तो दी गयी है, लेकिन पुलिस की चौकसी इतनी नहीं है कि छात्राएं निर्भीक होकर इस रोड में चल सकें. इस रोड में लगातार अभियान चलाने की जरूरत है. गार्डन छाता के नीचे फॉर्म की बिक्री होती है, जो मनचलों का अड्डा होता है. इसके अलावा कई ऐसे संस्थान हैं, जहां पर युवकों की भीड़ लगी रहती है. यहां से ही लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें