अपहरण कर परिवार सहित जान मारने की धमकी देने वाला आया मैसेजकार्यालय में बम लगा कर उड़ाने की कही गयी है बातभेजा अकांउट नंबर, पांच दिनों के अंदर रुपये जमा करने को कहाइसी नंबर से दो दिन पूर्व मंत्री बीमा भारती से भी मांगी गयी थी दस लाख की रंगदारीफोटो-बबलू 4-विधायक नीरज कुमार बबलू. प्रतिनिधि, सहरसाछातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है, नहीं देने पर अपहरण कर परिवार सहित जान मारने की धमकी दी गयी है. साथ ही कार्यालय को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गयी है. बुधवार को अपने गंगजला स्थित आवास पर विधायक नीरज कुमार बबलू ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9431243590 पर एक मैसेज आया. 7258865614 से भेजे गये मैसेज में पहले आइएफएससी कोड सीबीआइ नंबर 2883034 व अकाउंट नंबर 3159624405 पर पांच लाख रुपये पांच दिनों क अंदर जमा करने को कहा गया. नहीं तो अपहरण, जान मारने व कार्यालय में बम लगाने की बात कही गयी. विधायक श्री बबलू ने कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरते नहीं हैं, लेकिन यह भी सच है कि इस तरह की धमकियों से क्राइम ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही. नीतीश कुमार को इसकी जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.
BREAKING NEWS
विधायक नीरज कुमार बबलू से मांगी पांच लाख रंगदारी
अपहरण कर परिवार सहित जान मारने की धमकी देने वाला आया मैसेजकार्यालय में बम लगा कर उड़ाने की कही गयी है बातभेजा अकांउट नंबर, पांच दिनों के अंदर रुपये जमा करने को कहाइसी नंबर से दो दिन पूर्व मंत्री बीमा भारती से भी मांगी गयी थी दस लाख की रंगदारीफोटो-बबलू 4-विधायक नीरज कुमार बबलू. प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement