23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ नियोजित शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

-एक दिन शेष, फर्जी डिग्री पर नियोजित शिक्षकों की होगी बरखास्तगीवरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के आठ नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. इससे पहले दो शिक्षकों ने इस्तीफा दिया था. सभी शिक्षकों के इस्तीफा देने की रिपोर्ट शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के डीपीओ ने राज्य परियोजना निदेशक को भेज दी. फर्जी डिग्री के […]

-एक दिन शेष, फर्जी डिग्री पर नियोजित शिक्षकों की होगी बरखास्तगीवरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के आठ नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. इससे पहले दो शिक्षकों ने इस्तीफा दिया था. सभी शिक्षकों के इस्तीफा देने की रिपोर्ट शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के डीपीओ ने राज्य परियोजना निदेशक को भेज दी. फर्जी डिग्री के आधार पर नियोजित शिक्षकों को इस्तीफा देने का मौका महज एक दिन रह गया है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि फर्जी डिग्री पर नियोजित शिक्षक नौ जुलाई तक स्वेच्छा से इस्तीफा दे देंगे, तो उन्हें क्षमादान दे दिया जायेगा. ऐसा नहीं करने पर उन्हें बरखास्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वेतन की वसूली की जायेगी. राज्य सरकार के किसी भी संस्थान में नौकरी के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा.इस्तीफा देनेवाले नियोजित शिक्षकसोनी कुमारी, प्रावि आश्रम टोला मड़वा, नवगछियामधुसूदन कुमार मिलन, मध्य विद्यालय कदवा, नवगछियामो कमालुद्दीन, उर्दू मवि सिमरिया कन्या, नवगछियाखुशबू कुमारी, प्रावि डमरा हाजीकित्ता, शाहकुंडमोना कुमारी, प्रावि डोहराडीह, शाहकुंडसंजय कुमार शर्मा, प्रावि गलगला, शाहकुंडराखी कुमारी, प्रो मवि खुलनी, शाहकुंडजितेंद्र कुमार पासवान, प्रावि दीनदयालपुर, शाहकुंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें