इसलिए विजय मांझी के खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश दिया गया है. सजा सुनाने के पूर्व जितने दिन तक आरोपी जेल में रहे हैं उनकी अवधि सजा में ही गिनती हो जायेगी.
Advertisement
फैसला. बीएमपी कैंप पर हमले के आरोपियों को कोर्ट ने सुनायी सजा, तीन आरोपी को 10 वर्ष की कैद
भागलपुर: अकबरनगर में बीएमपी कैंप पर हमला कर पांच जवानों को घायल करने के मामले में मंगलवार को तीन नक्सली पवन यादव, बमबम यादव एवं विपिन मंडल को दस-दस वर्ष की सजा सुनायी गयी. पंचम अपर एवं सत्र न्यायाधीश आलोक राज के न्यायालय में तीनों आरोपी को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने में दस-दस वर्ष […]
भागलपुर: अकबरनगर में बीएमपी कैंप पर हमला कर पांच जवानों को घायल करने के मामले में मंगलवार को तीन नक्सली पवन यादव, बमबम यादव एवं विपिन मंडल को दस-दस वर्ष की सजा सुनायी गयी. पंचम अपर एवं सत्र न्यायाधीश आलोक राज के न्यायालय में तीनों आरोपी को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने में दस-दस वर्ष और डकैती के दौरान जानलेवा हमला करने के आरोप में दो-दो वर्ष की सजा सुनायी गयी. बहस में एपीपी दीप कुमार शामिल थे. एपीपी ने बताया कि 30 जून को चार को दोषी करार दिया जाता, पर एक आरोपी विजय मांझी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ था.
बता दें कि शाहकुंड-अकबरनगर पथ में करीब आठ किलोमीटर तक चानन नदी के पास एक भी पुलिस कैंप नहीं रहने की वजह से आये दिन छिनतई और लूटपाट की घटना होती थी. इसी वजह से अपराध रोकने के लिए वहां कैंप बनाया गया था. लेकिन नक्सलियों को कैंप खुलने से खतरा था, इसलिए कैंप में लूटपाट की गयी थी. घटना के बाद वहां दोबारा कैंप नहीं बना. अभी भी उस इलाके में देर रात किसी तरह की घटना होने पर पुलिस को पहुंचने में घंटों लग जाते हैं और तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके रहते हैं.
ऐसे हुआ था हमला
दस जनवरी 2010 की शाम 04:55 में जब अकबर नगर-शाहकुंड पथ स्थित बीएमपी कैंप में संतरी ड्यूटी पर श्रीराम कुजूर मौजूद थे. उसी वक्त सवारी गाड़ी से एरिया कमांडर नित्यानंद चौरसिया के नेतृत्व में नक्सलियों का दल बीएमपी कैंप पहुंचा. वहां मौजूद संतरी कुजूर को सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया. इसके बाद कैंप में मौजूद विश्वमोहन प्रसाद को गोली मार कर घायल कर दिया एवं जवान दीनदयाल झा और उज्जवल कुमार को हाथ-पैर बांध कर मारपीट कर बंद कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों से चार एसएलआर, दो स्टेनगन, चार हैंड ग्रेनेड व पांच सौ चक्र गोली (कारतूस) लूट लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement