भागलपुर :सुरक्षा को लेकर अभाविप की कार्यकर्ता छात्राएं गुरुवार को सड़क पर उतरी. छात्राओं ने एसएम कॉलेज से समाहरणालय तक रैली निकाली और समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार से छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग की.
कॉलेज अध्यक्ष सुरभि पांडेय ने कहा कि छात्राओं में असुरक्षा भाव बढ़ता जा रहा है. कठोर कानून के अभाव इसकी वजह है. एसएम कॉलेज रोड पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम डीएम को छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बनाने व उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर एकता शर्मा, नेहा रानी, दीक्षा राज, नगमा निगार, दीक्षा ऋचा, प्रियंका, पूजा यादव, नेहा, दुर्गा, दीपिका, मनीषा, प्राची, शिल्पी, नेहा निशा, निखिल रंजन, शिवशंकर सरकार, नवीन तिवारी आदि मौजूद थे.