-जमालपुर स्टेशन में एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन प्रतिनिधि, जमालपुर राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन के गार्ड बोगी में एक पागल कुत्ता के घुस जाने के कारण एक घंटे तक ट्रेन जमालपुर स्टेशन में रुकी रही. इसकी पुष्टि जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक गिरीश्वर प्रसाद ने की. बताया जाता है कि ट्रेन के गार्ड बोगी में पहले से ही एक कुत्ता चढ़ गया था, जो गार्ड को काफी परेशान कर रहा था. ट्रेन जब जमालपुर पहुंची, तो गार्ड ने इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक से की और काफी मशक्कत के बाद उस पागल कुत्ते को बोगी से उतारा गया. रेल सूत्रों के अनुसार शाम 07:45 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंची और 08:45 बजे जमालपुर से खुली. ————-लंबी दूरी की दो ट्रेन रद्दजमालपुर . रविवार को जहां लंबी दूरी की दो ट्रेन अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक तथा डाउन भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस रद्द रही. वहीं कई ट्रेनों का घंटों विलंब से परिचालन भी जारी रहा. 13430 डाउन आनंदविहार-मालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 17.22 से नौ घंटे से अधिक विलंब से चल रही थी. वहीं 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय 18.15 से छह घंटे विलंब से चली. डाउन विक्रमशिला अपने निर्धारित समय 11.02 के बजाय 16.30 बजे जमालपुर पहुंची. इसके साथ ही डाउन फरक्का एक्सप्रेस हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस दो-दो घंटे, तो सियालदह-मुगलसराय एक्सप्रेस एवं अप ब्रह्मपुत्र मेल एक-एक घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.
राजगीर-हावड़ा के गार्ड बोगी में घुसा कुत्ता, एक घंटा रुकी ट्रेन
-जमालपुर स्टेशन में एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन प्रतिनिधि, जमालपुर राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन के गार्ड बोगी में एक पागल कुत्ता के घुस जाने के कारण एक घंटे तक ट्रेन जमालपुर स्टेशन में रुकी रही. इसकी पुष्टि जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक गिरीश्वर प्रसाद ने की. बताया जाता है कि ट्रेन के गार्ड बोगी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement