– 16 हजार लोगों ने लिया है वाटर कनेक्शनसंवाददाता, भागलपुर एक ओर नगर निगम शहर के लोगों को स्वच्छ जल पिलाने का दावा कर रहा है, लेकिन निगम शहर के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवा पा रहा है. निगम शहर के लोगों को सौ साल पुराने पाइप के सहारे गंदा व कीड़ायुक्त पानी की आपूर्ति कर रहा है. शहर की आबादी लगभग छह लाख है. इसमें से आधे से अधिक लोग पानी के लिए निगम के सप्लाइ वाटर पर निर्भर हैं. निगम से शहर के 16 हजार लोगों ने वाटर कनेक्शन लिया है. बाकी लोग निगम के जनता नल पर निर्भर हैं. शहर में निगम की जो पाइपलाइन बिछी है, उसमें से दर्जनों जगहों पर पाइप में लिकेज है. जिन स्थानों पर यह पाइप नाला होकर गुजरता है और लिकेज रहता है, वहां पाइप में नाला का पानी मिल जाता है और वही आम लोगों के घर के नलों से निकलने लगता है. इसको लेकर आये दिन शहर के लोगों की शिकायत निगम कार्यालय पहुंचती है, लेकिन निगम इस फटे पाइप को ठीक भी नहीं कर रहा है. 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर टिकी आस निगम की आस अब 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर ही टिकी हुई है. बुडको द्वारा शहर में हर वार्ड में साढ़े तीन किलो मीटर पाइप बिछाना है. यह काम बुडको को 2026 तक पूरा करना है. जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता, शहरवासियों की सप्लाइ में गंदा पानी आने की समस्या का समाधान मुश्किल है.
BREAKING NEWS
सौ साल पुराने पाइप पानी से जलापूर्ति
– 16 हजार लोगों ने लिया है वाटर कनेक्शनसंवाददाता, भागलपुर एक ओर नगर निगम शहर के लोगों को स्वच्छ जल पिलाने का दावा कर रहा है, लेकिन निगम शहर के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवा पा रहा है. निगम शहर के लोगों को सौ साल पुराने पाइप के सहारे गंदा व कीड़ायुक्त पानी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement