23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई व छत पर उगायें चेरी टमाटर

राजेश सबौर : बीएयू के वैज्ञानिकों ने टमाटर की नयी वेराइटी मीठा चेरी टमाटर विकसित किया है. दो साल के बाद लोग इसे अपने गमले, किचन, छत और ग्रीन व पॉली हाउस में उपजा सकेंगे. चेरी टमाटर भारत में नयी वेराइटी है, जिसकी मांग भारत के महानगरों में काफी है. यह लाल, पीला, नारंगी व […]

राजेश
सबौर : बीएयू के वैज्ञानिकों ने टमाटर की नयी वेराइटी मीठा चेरी टमाटर विकसित किया है. दो साल के बाद लोग इसे अपने गमले, किचन, छत और ग्रीन व पॉली हाउस में उपजा सकेंगे. चेरी टमाटर भारत में नयी वेराइटी है, जिसकी मांग भारत के महानगरों में काफी है.
यह लाल, पीला, नारंगी व गुलाबी रंगों में गोल, लंबा, अंडाकार और नाशपाती के आकार का होता है. इसमें विटामिन सी, लाइकोपीन, बीटाकेरोटिन, सुगर व कुछ घुलनशील तत्व पाये जाते हैं, जो सेहत के लिए पौष्टिक होते हैं. बीएयू के वैज्ञानिक डॉ रणधीर कुमार, शशांक शेखर सोलंकी ने बताया कि यह वेराइटी मुख्यत: इजराइल में उपजती है. बड़े शहर में यह 80 से 100 रुपये किलो बिकता है.
यह गुच्छों में और लता 6-7 किलोग्राम फलता है. इसे जुलाई में लगाया जाता है, जो 90 दिन बाद साल के 10-11 माह तक प्रभावी फलन देता है. देश में सिर्फ हिमाचल प्रदेश में यह वेराइटी उगायी जाती है. इसकी लता तीन से पांच मीटर लंबी और असीमित वृद्धि वाली होती है. इसे दस से बारह इंच वाले गमले या छत व किचन आदि जगहों पर उगाया जा सकता है. भारत में 30 केंद्रों पर इसका परीक्षण किया जा रहा है.
दो साल बाद यह बिहार में उगायी जा सकेगी. बीएयू इसकी12 पर अनुसंधान कर रहा है. इसकी दो वेरोयटी बीआरसीटी एक (पीला रंग) और बीआरसीटी दो ( लाल रंग) की होती है. एक वेराइटी बीआरसीटी को अखिल भारतीय समन्वित सब्जी शोध परियोजना में शामिल कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें