मोजाहिदपुर विद्युत डिवीजन : दिन भर नहीं खुला कार्यालय, बिल भुगतान करने से वंचित रहे हजारों उपभोक्ता-कार्यावधि से पहले ही लोगों ने जड़ दिया था ताला, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों को मेन गेट से ही लौटना पड़ा.पांच लाख रुपये तक फ्रेंचाइजी कंपनी का बिल कलेक्शन प्रभावितसंवाददाता, भागलपुरशहर में व्याप्त बिजली संकट के कारण सबसे अधिक परेशानी रोजेदारों को हो रही है. उन्हें रोजा टूटने की आशंका रहने लगी है. गुरुवार को जब चारों ओर बिजली मिल रही थी तो मोजाहिदपुर मुहल्ला बिजली से वंचित था. इससे यहां के रोजेदार परेशान हो गये और शुक्रवार की सुबह मुहल्ले के लोगों ने मोजाहिदपुर विद्युत डिवीजन के गेट पर ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे पूरा दिन विद्युत कार्यालय का कामकाज ठप रहा. इस दौरान उपभोक्ताओं को भी परेशानी हुई. इसके अलावा फ्रेंचाइजी कंपनी का पांच लाख से अधिक की राशि का बिल कलेक्शन प्रभावित रहा, क्योंकि कंपनी का कलेक्शन काउंटर खुला नहीं. पांच जिले में भागलपुर से नहीं पहुंचा भागलपुर से ट्रांसफॉर्मर मोजाहिदपुर विद्युत डिवीजन के मुख्य द्वार में पूरे दिन ताला लटकता रहा, जिससे शुक्रवार को भागलपुर से पांच जिले में ट्रांसफॉर्मर की सप्लाइ नहीं हो सकी. बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा के शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे में खराब ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जा सका. मालूम हो कि मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन परिसर में ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कर्मशाला (टीआरडब्ल्यू) स्थापित है, जहां उक्त जिले में आपूर्ति के लिए रोजाना एक दर्जन से ज्यादा ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत होती है.
रोजेदारों को नहीं मिली बिजली, तो कार्यालय में जड़ा ताला
मोजाहिदपुर विद्युत डिवीजन : दिन भर नहीं खुला कार्यालय, बिल भुगतान करने से वंचित रहे हजारों उपभोक्ता-कार्यावधि से पहले ही लोगों ने जड़ दिया था ताला, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों को मेन गेट से ही लौटना पड़ा.पांच लाख रुपये तक फ्रेंचाइजी कंपनी का बिल कलेक्शन प्रभावितसंवाददाता, भागलपुरशहर में व्याप्त बिजली संकट के कारण सबसे अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement