फोटो- नवगछिया – वैन के साथ वैज्ञानिकों की टीम किसानों को दे रहे जानकारी प्रतिनिधिसबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा किसान ज्ञान रथ भागलपुर के विभिन्न गांवों 20 जून से घूम रहा है. यह छह जुलाई तक गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करेगा. शुक्रवार को किसान ज्ञान रथ खरीक राघोपुर गांव पहुंचा. प्रोजेक्टर से किसानों को नयी तकनीकी के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा मधुमक्खी पालन, फसलों में कीट एवं व्याधि प्रबंधन, बकरी पालन, आजोजला उत्पादन, समेकित कृषि प्रणाली, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन सहित कई अहम जानकारी दी गयी. बेहतर काम करनेवाले किसानों की सफलता की कहानी भी दिखायी गयी. किसान ज्ञान रथ के साथ चल रहे वैज्ञानिक व विशेषज्ञों की टीम का नेतृत्व करते हुए प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरके सोहाने ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा इसमें मिट्टी जांच की भी व्यवस्था है. साथ ही वैज्ञानिकों की टीम किसानों के हर सवाल और समस्याओं का त्वरित समाधान भी बताते हैं. किसान रथ के साथ वैज्ञानिकों की टीम में डॉ यूएस जायसवाल, अनिता कुमारी, डॉ ममता कुमारी, मौर्या, कृष्णकांत दूबे, किसान मदन लाल, सदानंद सिंह, श्याम लाल आदि मौजूद थे.
राघोपुर में किसान रथ देखने उमड़ी भीड़
फोटो- नवगछिया – वैन के साथ वैज्ञानिकों की टीम किसानों को दे रहे जानकारी प्रतिनिधिसबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा किसान ज्ञान रथ भागलपुर के विभिन्न गांवों 20 जून से घूम रहा है. यह छह जुलाई तक गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करेगा. शुक्रवार को किसान ज्ञान रथ खरीक राघोपुर गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement