– सुलतानगंज सीट से कांग्रेस के ललन होंगे प्रत्याशीप्रतिनिधि, शाहकंुडआसन्न विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की सहयोगी कांग्रेस राज्य की 40 सीटों पर अपना दावा करेगी. ये बातें बिहार विधान परिषद के पूर्व उपनेता विजय शंकर मिश्रा ने कहीं. श्री मिश्रा शाहकंुड के जगरिया झंडापुर गांव में आयोजित कांग्रेस के जागरूकता कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. श्री मिश्र ने कहा कि सुलतानगंज सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार होंगे. उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला में कांग्रेस अधिक सीटों पर दावा करेगी और दूसरे जिले में महागंठबंधन के सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ देगी. प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष जगरनाथ राय ने कहा कि युवा नेता का जनता से सीधा संवाद स्थापित कर मामले का निदान करना साहसिक कदम है. प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य यूपीए सरकार की योजना को गांव-गांव तक पहंुचा कर लाभ दिलाना है. उन्होंने कहा कि सुलतानगंज विधानसभा के गांव विकास से कोसों दूर है. कार्यक्रम का संचालन ललन कुमार चंद्रवंशी ने किया. मौके पर मुखिया कन्हाय प्रसाद सिंह, विष्णुदेव सिंह, रिजवी राज, विनोद सिंह, विश्वनाथ महतो, सोएब आलम उर्फ चांद, अशोक यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
विस चुनाव में 40 सीट पर दावा करेगी कांग्रेस
– सुलतानगंज सीट से कांग्रेस के ललन होंगे प्रत्याशीप्रतिनिधि, शाहकंुडआसन्न विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की सहयोगी कांग्रेस राज्य की 40 सीटों पर अपना दावा करेगी. ये बातें बिहार विधान परिषद के पूर्व उपनेता विजय शंकर मिश्रा ने कहीं. श्री मिश्रा शाहकंुड के जगरिया झंडापुर गांव में आयोजित कांग्रेस के जागरूकता कार्यक्रम में संबोधित कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement