तसवीर: सुरेंद्र, आशुतोष – एक घंटे में 33.1 मिलीमीटर हुई बारिश – झमाझम बारिश से लबालब हुआ शहर वरीय संवाददाता, भागलपुर शहरवासियों ने बुधवार दोपहर बाद घंटे भर की गरज के साथ झमाझम बारिश का आनंद लिया. एक घंटे में 33.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया. बारिश से शहर के मुख्य सड़कों व मुहल्ले की सड़कें पानी से लबालब हो गयी. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है. बारिश के बाद अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री व न्यूनतम 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार दो दिनों के दौरान बारिश की संभावना दोपहर बाद ही रहेगी. इस कारण दोपहर तक लोगों को ऊमस भरी गरमी झेलनी पड़ सकती है. कुछ इसी तरह का मौसम बुधवार को भी रहा. दोपहर ढ़ाई बजे के बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. निचले इलाके में बारिश से जलजमाव घंटे भर की बारिश से शहर के निचले इलाके में जलजमाव हो गया. नीलकंठ, सच्चिदानंद नगर, न्यू विक्रमशिला, शिवपुरी, इशाकचक, भोलानाथ पुल के नीचे, लोहापट्टी, सब्जी मंडी, कंपनी बाग, रकाबगंज आदि जगहों पर पानी जमा हो गया. स्थानीय लोगों को घर से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इन सभी इलाके लोगों ने बताया कि नगर निगम की ओर से पानी निकासी का कोई उपाय नहीं किया गया है, जिससे यहां पर बारिश के बाद की स्थिति भयावह हो जाती है. कई-कई दिनों तक मुहल्ले की सड़कें कीचड़ युक्त रहती हैं.
BREAKING NEWS
अगले दो दिनों तक गरज के साथ होगी बारिश
तसवीर: सुरेंद्र, आशुतोष – एक घंटे में 33.1 मिलीमीटर हुई बारिश – झमाझम बारिश से लबालब हुआ शहर वरीय संवाददाता, भागलपुर शहरवासियों ने बुधवार दोपहर बाद घंटे भर की गरज के साथ झमाझम बारिश का आनंद लिया. एक घंटे में 33.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया. बारिश से शहर के मुख्य सड़कों व मुहल्ले की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement