पंचम अपर एवं सत्र न्यायाधीश आलोक राज के न्यायालय में सुनवाई करते हुए तीनों आरोपी को दोषी करार दिया गया. सजा के बिंदु पर सात जुलाई को सुनवाई होगी. जानकारी के अनुसार चार को दोषी करार दिया जाता, पर एक आरोपी विजय मांझी न्यायालय में उपस्थित ही नहीं हुआ.
इस मामले में दो आरोपी पवन यादव विजय मांझी जमानत पर चल रहे थे एवं दो आरोपी बमबम यादव व विपिन मंडल पहले से जेल में बंद था. बहस में एपीपी दीप कुमार शामिल थे.