27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि उपलब्ध, अब चमकेंगे होस्टल व पीजी विभाग

-12वीं योजना से मरम्मत कार्य पर खर्च होंगे तीन करोड़ रुपयेवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी विभागों के क्लासरूम व पीजी होस्टल की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए 12वीं योजना से विश्वविद्यालय को राशि उपलब्ध हो चुकी है. नैक मूल्यांकन से पूर्व मरम्मत कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया. मंगलवार को कमोबेश सभी […]

-12वीं योजना से मरम्मत कार्य पर खर्च होंगे तीन करोड़ रुपयेवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी विभागों के क्लासरूम व पीजी होस्टल की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए 12वीं योजना से विश्वविद्यालय को राशि उपलब्ध हो चुकी है. नैक मूल्यांकन से पूर्व मरम्मत कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया. मंगलवार को कमोबेश सभी पीजी विभागों, होस्टल, स्वास्थ्य केंद्र, केंद्रीय पुस्तकालय, कैंटीन आदि की स्थिति की कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बैठक आयोजित कर समीक्षा की. प्रो दुबे ने विवि अभियंता को निर्देश दिया कि एक माह के अंदर मरम्मत कार्य आरंभ करें ताकि तीन से चार माह के भीतर कार्य समाप्त किया जा सके. मरम्मत कार्य पर लगभग तीन करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. इसका स्टिमेट तैयार है और बिल्डिंग कमेटी से पारित भी है. कुलपति ने जुलाई के दूसरे सप्ताह में बिल्डिंग कमेटी की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया ताकि अन्य निर्माण कार्य के संदर्भ में निर्णय लिया जा सके. कुलपति ने 11वीं योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन भवन की भी समीक्षा की. अभियंता को निर्देश दिया कि जो कार्य शेष रह गये हैं उसे शीघ्र पूरा करें. तैयार बिल्डिंग संबंधित विभाग के सुपुर्द करने को कहा. विभिन्न पीजी विभागों व होस्टलों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने और शौचालयों को दुरुस्त करने को कहा. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, एफओ वीरेंद्र कुमार वर्मा, यूजीसी इंचार्ज डॉ इकबाल अहमद, अभियंता मो हुसैन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें