इस दौरान कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया. एसडीओ ने कहा कि शहर कीबड़ी दुकानों व मॉल संचालकों को भी अपनी दुकान के आगे पार्किग को लेकर पर्याप्त जगह रखने होंगे. ऐसा नहीं किये जाने पर उन सभी मॉल के बाहर के वाहनों को भी जब्त किया जायेगा.
बाद में एसडीओ ने विशाल मेगा मार्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन को लेकर पैमाइश भी कराया, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंताओं की टीम ने सड़क के अंतिम छोड़ तक निशान लगाये. दोपहर बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंताओं की टीम ने विशाल मेगा मार्ट की दुकान तक सड़क होने का निशान लगाया. दरअसल मॉल के बाहर गाड़ी पार्किग होने से लालबाग कॉलोनी की ओर आवाजाही प्रभावित हो जाती है. वहीं दुकान के आगे अधिक वाहनों के पार्किग होने से कचहरी चौक व तिलकामांझी चौक के बीच जाम भी लग जाता है. इससे आम जनजीवन प्रभावित होता है.