एनएच की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. इस पर चिप्पी साट कर विभाग और ठेकेदार ने छिपाने की कोशिश तो की, लेकिन गड्ढों को छिपा नहीं सके हैं.
तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा रोड महज एक किमी लंबी है. इसका निर्माण साईं इंजीकॉन ने ढाई करोड़ से अधिक राशि लेकर करायी है. पिछले साल जुलाई में सड़क बनी है. दूसरी ओर एनएच की सड़क के निर्माण पर 10.59 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. काम बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी ने की है.