ट्रांसमिशन विभाग को मेंटेनेंस के लिए पावर ट्रांसफॉर्मर को 36 घंटे रविवार शाम छह बजे तक बंद रखना था, लेकिन इसके बाद भी देर रात तक में पावर ट्रांसफॉर्मर को चालू नहीं किया जा सका. शनिवार से ज्यादा रविवार को लोगों ने बिजली संकट का सामना किया. चार घंटे पर 10 मिनट से ज्यादा बिजली नहीं मिल सकी.
कई इलाके को आठ घंटे बाद भी बिजली नहीं मिली. बिजली मिलने के साथ ही लोकल फॉल्ट आपूर्ति में बाधक बनी रही. सबसे ज्यादा कटौती मध्य शहर और दक्षिणी शहर सहित नाथनगर में हुई. सिविल सजर्न व टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के भीखनपुर, घंटा घर, मशाकचक, खलीफाबाग, नयाबाजार फीडर को जब-जब बिजली उपलब्ध करायी गयी, तब तक तार टूटने, फ्यूज उड़ने, ट्रिप करने से थोड़ी-बहुत मिलनेवाली बिजली ठप रही. सुबह आठ बजे आयी बिजली 10 मिनट के लिए रही. इसके बाद दोपहर दो बजे के बाद आयी बिजली देर रात भी नहीं लौटी. यही हाल दक्षिणी शहर और नाथनगर का भी रहा.