तसवीर: मनोज अधिवक्ताओं के बैठने की पर्याप्त जगह नहीं संघ की नयी बिल्डिंग बनाने की भी योजना अधर में वरीय संवाददाता, भागलपुर व्यवहार न्यायालय के सामने व परिसर में बैठे अधिवक्ताओं की स्थिति शुक्रवार को बारिश के दौरान अजीबोगरीब थी. बारिश में अधिवक्ता न्यायालय परिसर आदि जगहों पर सुरक्षित ठौर तलाश करते नजर आये. इससे बारिश के दौरान वे अपने न्यायिक कार्य भी निबटा नहीं पाये. बाहर बैठनेवाले अधिवक्ताओं ने बताया कि हर बार बारिश के दौरान परेशानी बढ़ जाती है. कई बार तो खड़े रह कर अपना काम करना पड़ता है या फिर बारिश के खत्म होने का इंतजार करते हैं. अधिवक्ता गोपाल मिश्रा ने बताया कि गरमी में तो किसी तरह से न्यायिक कार्य हो जाते हैं, लेकिन सबसे अधिक दिक्कत बारिश में ही होती है. उधर, जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनयानंद मिश्रा ने कहा कि संघ की नयी बिल्डिंग की योजना अधर में है. जिला प्रशासन, नगर निगम से कई वर्षों से जमीन पर बिल्डिंग बनाने की मांग की जा चुकी है. हर बार आश्वासन के नाम पर संघ सदस्यों से छलावा किया जाता है. उन्होंने कहा कि बारिश में परिसर के बाहर पेड़ के नीचे या झोपड़ी में काम करनेवाले अधिवक्ताओं को परेशानी आती है. सोमवार से दस बजे शुरू होगा कोर्ट भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनयानंद मिश्रा ने कहा कि सोमवार से कोर्ट का समय सुबह दस बजे से हो जायेगा. इस तरह कोर्ट की न्यायिक कार्यावधि सुबह दस बजे से शाम 5 बजे तक होगी. फिलहाल कोर्ट सुबह 6.30 बजे से 12.30 बजे तक चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोर्ट के समय में बदलाव की सूचना संघ की ओर से शुक्रवार को अधिवक्ताओं को भेजा गयी थी. साथ ही संघ के नोटिस बोर्ड पर भी यह सूचना चिपका दी गयी.
बारिश होते ही तलाशने लगते हैं सुरक्षित ठौर
तसवीर: मनोज अधिवक्ताओं के बैठने की पर्याप्त जगह नहीं संघ की नयी बिल्डिंग बनाने की भी योजना अधर में वरीय संवाददाता, भागलपुर व्यवहार न्यायालय के सामने व परिसर में बैठे अधिवक्ताओं की स्थिति शुक्रवार को बारिश के दौरान अजीबोगरीब थी. बारिश में अधिवक्ता न्यायालय परिसर आदि जगहों पर सुरक्षित ठौर तलाश करते नजर आये. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement