13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे भंवरा के पास नवविाहिता का मिला अधजला शव

नारायणपुर. नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम समपार के 82/2 किलोमीटर के दक्षिणी पार नवविाहिता का अधजला शव की सूचना पर आसपास के गांव में तरह-तरह की चर्चा है. शव को देखने लोगों का आना-जाना को लेकर भीड़ बनी हुयी है. प्रथम द्रष्टयता में शव को देखने पर हत्या का मामला लगता है. बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष […]

नारायणपुर. नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम समपार के 82/2 किलोमीटर के दक्षिणी पार नवविाहिता का अधजला शव की सूचना पर आसपास के गांव में तरह-तरह की चर्चा है. शव को देखने लोगों का आना-जाना को लेकर भीड़ बनी हुयी है. प्रथम द्रष्टयता में शव को देखने पर हत्या का मामला लगता है. बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद ने बताया नारायणपुर स्टेशन पर तैनात सिपाही मो निसार ने कहा 82/2 के पश्चिम रेल पटरी के दक्षिण में महिला का शव गड्ढे में है. शव अधजला व लाल साड़ी, लाल ब्लाउज, गले में मोती का माला, बायें हाथ में कच्चा धागा व अंगूठी पहनी है. साथ ही 81/6 किलोमीटर महेशखंूट जीआरपी का है. सूचना दे दी गयी है. महेशखंूट जीआरपी ने बताया रेलवे ट्रैक से नीचे गड्ढे में है. मामला लोकल थाना का होगा. वहीं ग्रामीणों का कहना है लाश महक नहीं रहा है. सुबह या दिन में कहीं हत्या कर शव को छिपाने के लिये भगवान पेट्रोल पंप के रास्ते या सतीशनगर मौजमा गनौल रास्ते होकर रेलवे भंवरा के पास झाड़ी में रख किया गया है. महिला के साथ ग्रामीण बलात्कार की आशंका भी जता रही है. शव देखने व पहचानने से महिला मध्यमवर्गीय परिवार की लगती है. भवानीपुर थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि रेलवे का मामला है. सहयोग मांगने पर हमलोग सहयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें