25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी व अकबरनगर के पूर्व थानेदारों पर प्राथमिकी दर्ज

भागलपुर: एक महिला की संदिग्ध मौत मामले में बरारी के तत्कालीन थानेदार रामप्रीत कुमार और अकबरनगर थाने के तत्कालीन थानेदार रामचंद्र यादव खिलाफ अकबरनगर थाने में सबूत मिटाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रामचंद्र यादव पुलिस विभाग से रिटायर्ड हो चुके हैं, जबकि रामप्रीत कुमार वर्तमान में बांका थाना में जेएसआइ के पद पर […]

भागलपुर: एक महिला की संदिग्ध मौत मामले में बरारी के तत्कालीन थानेदार रामप्रीत कुमार और अकबरनगर थाने के तत्कालीन थानेदार रामचंद्र यादव खिलाफ अकबरनगर थाने में सबूत मिटाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रामचंद्र यादव पुलिस विभाग से रिटायर्ड हो चुके हैं, जबकि रामप्रीत कुमार वर्तमान में बांका थाना में जेएसआइ के पद पर पदस्थापित है. मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया था और एसएसपी को दोनों तत्कालीन पुलिस अफसरों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.16 जून को एसएसपी ने अकबरनगर थानेदार को मामले में भादवि की धारा 201 (सबूत मिटाना) के तहत रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया. दोनों पुलिस अफसरों के खिलाफ अकबरनगर थाना कांड संख्या-52/15 दर्ज किया गया है.
मृत्यु पूर्व बयान नहीं लेने पर हुई कार्रवाई. रजनी की हालत नाजुक देख दोनों में से किसी थानेदार ने झुलसी रजनी का मृत्यु पूर्व बयान (डाइंग डिक्लरेशन) नहीं लिया था. रजनी की मौत के बाद ससुरालवालों ने बिना पोस्टमार्टम के ही लाश का अंतिम संस्कार कर दिया था. इस मामले में रजनी के पिता रामदेव पासवान (लोदीपुर निवासी) ने अकबरनगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध भी किया था. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. तब जाकर रामदेव ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया था. रामदेव यादव के आवेदन पर आयोग ने सुनवाई की और पांच साल बाद मामले में दोनों पुलिस अफसरों पर कार्रवाई का निर्देश दिया.
बिना बयान, पोस्टमार्टम के ही जला दिया था शव
अकबरनगर निवासी रजनी देवी (पति ललन पासवान) 23 अक्तूबर 2010 को संदिग्ध परिस्थिति में झुलस गयी थी. पहले उसका इलाज स्थानीय स्तर पर हुआ, लेकिन हालत नाजुक देख उसे जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया था. सात दिन बाद 31 अक्तूबर 2010 को जेएलएनएमसीएच में रजनी की मौत हो गयी. जब रजनी इलाजरत थी, उस समय अकबरनगर थाने के थानेदार रामचंद्र यादव और बरारी थाने के थानेदार रामप्रीत कुमार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जबकि अस्पताल से बरारी थाने को मामले की जानकारी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें