12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल अनुदान मद में 2.83 करोड़ वितरित

भागलपुर: सुखाड़ को लेकर चल रहे डीजल अनुदान मद में जिला में अब तक 2.83 करोड़ रुपये की राशि वितरित किया जा चुका है. शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में आयोजित कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीजल अनुदान के […]

भागलपुर: सुखाड़ को लेकर चल रहे डीजल अनुदान मद में जिला में अब तक 2.83 करोड़ रुपये की राशि वितरित किया जा चुका है. शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में आयोजित कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीजल अनुदान के लिए अब तक प्राप्त 50303 आवेदनों में से 44911 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं एवं 33708 लाभुकों के बीच अनुदान राशि का वितरण कर दिया गया है. जिलाधिकारी श्री मीणा ने डीजल वितरण में और तेजी लाने का निर्देश दिया है.

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वैकल्पिक फसल के रूप में 200 क्विंटल तोरिया का बीज का वितरण करते हुए इससे 3683 हेक्टेयर रकबे का आच्छादन किया गया है. बैठक के दौरान बताया गया कि जिला में कुल 136 राजकीय नलकूप कार्यरत हैं. इनमें से 61 नलकूप गंभीर विद्युत दोष के कारण बंद हैं, जिनको कार्यरत करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक सामग्री जैसे, तार, पोल, ट्रांसफॉर्मर आदि की मांग की गयी है.

सामग्री व आवंटन प्राप्त होते ही इन नलकूपों को कार्यरत कर दिया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह, परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी पंकज झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें