12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज निराश लौट जाते हैं सैकड़ों छात्र

भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री की फर्जी डिग्री मामले में चल रही दिल्ली पुलिस की जांच में पूरा विश्वविद्यालय व्यस्त हो गया है. दिन भर कोई फाइल लेकर दौड़ता दिखता है, तो कोई फाइलों को दिन भर खंगालते रहते हैं. इस कारण सैकड़ों छात्रों की समस्या दूर नहीं हो पा रही है. विवि आनेवाले […]

भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री की फर्जी डिग्री मामले में चल रही दिल्ली पुलिस की जांच में पूरा विश्वविद्यालय व्यस्त हो गया है. दिन भर कोई फाइल लेकर दौड़ता दिखता है, तो कोई फाइलों को दिन भर खंगालते रहते हैं. इस कारण सैकड़ों छात्रों की समस्या दूर नहीं हो पा रही है.

विवि आनेवाले छात्रों को यह कह कर लौटा दिया जाता है कि दो दिन के बाद आना. छात्र-छात्रएं निराश होकर लौट जाते हैं. विवि के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के जांच की तरफ केंद्रित रहने के कारण शिक्षकों के काम का निबटारा भी नहीं हो पा रहा है. शिक्षकों को भी निराश होकर लौटना पड़ रहा है. तोमर की डिग्री इशू होने में गड़बड़ी की जांच कर रही कमेटी के अध्यक्ष के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय व्यस्त हैं.

जांच कमेटी में कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ आशुतोष प्रसाद, डॉ मणिंद्र कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा के सदस्य बनाये जाने के कारण व्यस्त हो गये हैं. मामला परीक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है. लिहाजा जांच के लिए फाइल उपलब्ध कराने में परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह व्यस्त हो गये हैं. स्टोर रूम, रजिस्ट्रेशन शाखा, स्ट्रांगरूम, रेकर्ड रूम पर जांच की प्रक्रिया केंद्रित है. इस कारण इन शाखाओं के वर्तमान कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी तक व्यस्त हो गये हैं. इन तमाम कार्यो की मॉनिटरिंग कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे कर रहे हैं. इस वजह से कुलपति किसी दूसरे काम के लिए सोच भी नहीं पा रहे. स्थिति यह है कि पार्ट थ्री के मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण तक नहीं कर कर पा रहे हैं. परीक्षा विभाग की स्थिति देख ऐसा लग रहा है कि पार्ट थ्री का रिजल्ट इस माह में प्रकाशित नहीं हो पायेगा. अन्य राज्यों में नामांकन का मन बना चुके छात्रों को बड़ी समस्या हो जायेगी. इन सारी व्यस्तता में छात्र, शिक्षक व कर्मचारी विश्वविद्यालय आने के बाद भी बिना काम हुए लौटने को मजबूर हैं.

केस स्टडी
मारवाड़ी कॉलेज की बीएससी बायोटेक की छात्र (वर्ष 2012) पिछले दो दिनों से अपने मार्क्‍स में सुधार के लिए विश्वविद्यालय आ रही है. छात्र का कहना है कि उन्हें ओड़िशा स्थित एक संस्थान में नामांकन कराना है. विवि में उन्हें दो दिन का इंतजार करने के लिए कहा जा रहा है. दूसरी ओर ओड़िशा के जिस संस्थान में उन्हें नामांकन कराना है, सही समय पर काम नहीं होने पर नामांकन नहीं हो पायेगा. यह स्थिति दिन भर आनेवाले सैकड़ों छात्र-छात्रओं की होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें