फ्रेंचाइजी कंपनी : सुबह 10 से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी बिजली, आपूर्ति लाइन का होगा मेंटेनेंस – शहरी क्षेत्र के दर्जनों मुहल्ले के लोगों को करना पड़ेगा बिजली संकट का सामना संवाददाता, भागलपुरहर चार माह पर होने वाले मेंटेनेंस कार्य को लेकर बुधवार को रेलवे सहित दक्षिणी शहर में बिजली नहीं रहेगी. हॉस्पिटल फीडर के लोहापट्टी, स्टेशन चौक, लहेरी टोला, तातारपुर आदि दर्जनों मुहल्ले को भी बिजली नहीं मिलेगी. सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद कर मेंटेनेंस किया जायेगा. इस लाइन पर मोजाहिदपुर पावर हाउस की बिजली स्थापित है, जिससे रेलवे और हॉस्पिटल फीडर भी बंद रहेगा. रेलवे फीडर से रेलवे और हॉस्पिटल फीडर से लोहापट्टी, स्टेशन चौक, लहेरी टोला, तातारपुर आदि दर्जनों मुहल्ले को बिजली मिलती है. भागलपुर-2 से मिरजानहाट, विक्रमशिला, आकाशवाणी, हबीबपुर, पटलबाबू, कजरैली फीडर को बिजली मिलती है. सात घंटे बंद रही जीरोमाइल से आमदपुर तक बिजली, त्राहिमाम आपूर्ति लाइन के मेंटेनेंस को लेकर मंगलवार को जीरोमाइल से आदमपुर तक सात घंटे बिजली नहीं रही, जिससे बिजली-पानी को लेकर त्राहिमाम मचा रहा. सुबह 10 बजे कटी बिजली शाम पांच बजे के बाद लौटी, तो लोगों को राहत मिली. इस बीच सबसे ज्यादा परेशानी का कारण जल संकट रहा. बिजली नहीं रहने से हर वर्ग के लोगों को परेशानी हुई.
आज रेलवे सहित दक्षिणी शहर में नहीं रहेगी बिजली
फ्रेंचाइजी कंपनी : सुबह 10 से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी बिजली, आपूर्ति लाइन का होगा मेंटेनेंस – शहरी क्षेत्र के दर्जनों मुहल्ले के लोगों को करना पड़ेगा बिजली संकट का सामना संवाददाता, भागलपुरहर चार माह पर होने वाले मेंटेनेंस कार्य को लेकर बुधवार को रेलवे सहित दक्षिणी शहर में बिजली नहीं रहेगी. हॉस्पिटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement