23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू पहुंची दिल्ली पुलिस, परीक्षा विभाग का स्ट्रांग रूम सील

भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री की जांच के सिलसिले में सोमवार को तीसरी बार दिल्ली पुलिस तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंची. सिंडिकेट हॉल में बारी-बारी से परीक्षा विभाग के चिह्न्ति कर्मचारियों से पूछताछ की. इसके बाद परीक्षा विभाग का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान परीक्षा विभाग का स्ट्रांग रूम […]

भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री की जांच के सिलसिले में सोमवार को तीसरी बार दिल्ली पुलिस तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंची. सिंडिकेट हॉल में बारी-बारी से परीक्षा विभाग के चिह्न्ति कर्मचारियों से पूछताछ की. इसके बाद परीक्षा विभाग का निरीक्षण करने पहुंची.
इस दौरान परीक्षा विभाग का स्ट्रांग रूम सील कर दिया. पुलिस को यह आशंका थी कि रात भर में कुछ कागजात इधर से उधर न कर दिया जाये.
कर्मचारियों द्वारा बार-बार पार्ट थ्री का टीआर (टेबलेटिंग रजिस्टर) नहीं मिलने का जवाब दिये जाने के कारण भी पुलिस ने शाम करीब आठ बजे यह कार्रवाई की. मंगलवार को स्ट्रांग रूम की जांच खुद से करने की बात कहते हुए पुलिस लगभग साढ़े आठ बजे होटल चली गयी.
सूची सौंपने के लिए मांगा गया वक्त
दिल्ली पुलिस ने कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से उन कागजात को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिसकी सूची पिछली बार की जांच के बाद जाते समय पुलिस दे गयी थी. सवा चार बजे पहुंची पुलिस की जांच की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही. पुलिस टीम में डीसीपी, एसीपी एसपी त्यागी सहित पांच सदस्य शामिल थे.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को विवि द्वारा तोमर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म, तोमर की परीक्षाओं में रहे वीक्षक, टेबलेटर आदि की सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है. कुलपति ने बताया कि 1994 से 2000 तक परीक्षा विभाग की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. सूची सौंपने के लिए पुलिस से वक्त मांगा गया है.
नहीं मिल रहा रजिस्ट्रेशन फॉर्म : प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं मिल पा रहा है. फिर भी कर्मचारियों को ढूंढ़ने के लिए कहा गया है. दिल्ली पुलिस के पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि विवि में कब तक जांच करेंगे. पुलिस ने परीक्षा विभाग के कर्मचारी तसलीम, दिनेश श्रीवास्तव व डिग्री सेक्शन के अनिरुद्ध दास सहित कई अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की.
पुलिस को कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ आशुतोष प्रसाद, डॉ मणिंद्र कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, सीसीडीसी डॉ अरुण कुमार मिश्र ने मांगे गये कागजात उपलब्ध कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें