कहलगांव. कहलगांव के एनएच 80 स्थित ट्रांसफॉर्मर नंबर एक में गत शुक्रवार की रात आग लगने के बाद से कहलगांव का लगभग आधा हिस्सा अंधेरे में डूब गया है. बिजली संकट से लोग समझौता कर रहे हैं. इस ट्रांसफॉर्मर पर आवासीय परिसर का बड़ा भाग आश्रित है. कई बड़े दुकानों का विद्युत कनेक्शन भी इसी ट्रांसफॉर्मर से है. रेलवे परिसर भी इसी के अधीन है. प्लेटफॉर्म संख्या-एक तथा दो पर बिजली इसी ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति होती है. परेशान है लोगगत तीन दिनों से ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित है. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऊमस भरी गरमी में पंखा आदि बंद रहने से लोग गरमी से परेशान हो रहे हैं. बिजली के अभाव में पानी का मोटर नहीं चलने से दैनिक उपयोग में पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. लोग डिब्बा लेकर आसपास के क्षेत्रों में भटक रहे हैं. रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर अंधेरे के साथ-साथ पंखा भी बंद है. बीइडीसीपीएल के तकनीकी हेड विक्रांत प्रियदर्शी ने बताया कि 200 केवी का ट्रांसफार्मर बदल कर लगा दिया गया है. देर शाम तक इस क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति पुन: शुरू हो जायेगी.
BREAKING NEWS
ट्रांसफार्मर जला, आधा कहलगांव अंधेरे में डूबा
कहलगांव. कहलगांव के एनएच 80 स्थित ट्रांसफॉर्मर नंबर एक में गत शुक्रवार की रात आग लगने के बाद से कहलगांव का लगभग आधा हिस्सा अंधेरे में डूब गया है. बिजली संकट से लोग समझौता कर रहे हैं. इस ट्रांसफॉर्मर पर आवासीय परिसर का बड़ा भाग आश्रित है. कई बड़े दुकानों का विद्युत कनेक्शन भी इसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement