कहलगांव. मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने पर ओगरी गांव की एक छात्रा ने आग लगा कर खुदकुशी का प्रयास किया. घटना शनिवार शाम की है. बताया जा रहा है कि पवन कुमार मंडल की पुत्री ने मैट्रिक परीक्षा में फेल होने की सूचना मिलने आग लगा ली. छात्रा हताश थी. फेल होने के बाद छात्रा के परिजन भी नाराज थे. उसके छात्रा ने खुद को घर के शौचालय में बंद कर केरोसिन उडेल कर आग लगा लिया. जब छात्रा जलने लगी तो उसे परिजनों ने बाहर निकाला. छात्रा की चीख सुन कर परिजनों ने शौचालय का दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला. खबर लिखे जाने तक छात्रा का इलाज चल रहा था. लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी.प्रभात अपील1. आशा अनुरूप रिजल्ट नहीं आने पर छात्र निराश न हों2. हिम्मत और उम्मीद के साथ फिर से बेहतर परिणाम के लिए प्रयास करें3.अभिभावक भी रिजल्ट खराब आने पर छात्रों के साथ आत्मीयता से पेश आयें, उन्हें बेहतर रिजल्ट लाने के प्रोत्साहित करें4. छात्रों को शिक्षक या अभिभावक जलील न करें बल्कि उनकी कमजोरी दूर करने में मदद करें
BREAKING NEWS
मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने लगायी आग
कहलगांव. मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने पर ओगरी गांव की एक छात्रा ने आग लगा कर खुदकुशी का प्रयास किया. घटना शनिवार शाम की है. बताया जा रहा है कि पवन कुमार मंडल की पुत्री ने मैट्रिक परीक्षा में फेल होने की सूचना मिलने आग लगा ली. छात्रा हताश थी. फेल होने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement