17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घर जले, नकद 11 लाख रुपये भी राख

प्रतिनिधि, सन्हौलासन्हौला थाना क्षेत्र के भुडि़या गांव में शनिवार की शाम करीब बजे आग लगने से सात घर जल कर राख हो गये. ईश्वर मंडल के घर में खाना बनाने के दौरान आग लगी. फुस का छप्पर होने के कारण आग तेजी से फैल गयी. इसके बाद नारायण मंडल, सूर्यनारायण मंडल, गिरजू मंडल, श्यामदेव मंडल, […]

प्रतिनिधि, सन्हौलासन्हौला थाना क्षेत्र के भुडि़या गांव में शनिवार की शाम करीब बजे आग लगने से सात घर जल कर राख हो गये. ईश्वर मंडल के घर में खाना बनाने के दौरान आग लगी. फुस का छप्पर होने के कारण आग तेजी से फैल गयी. इसके बाद नारायण मंडल, सूर्यनारायण मंडल, गिरजू मंडल, श्यामदेव मंडल, गिरजू मंडल, बिरजू मंडल, ब्रजेश मंडल के घर को भी आग ने जद में ले लिया. नारायण मंडल के घर में बक्से में रखे 11 लाख रुपये भी जल कर राख हो गये. इसके अलावा अनाज, कपड़े, फर्नीचर सहित अन्य सामग्री भी स्वाहा हो गयी. नारायण मंडल ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन बेची थी. इससे मिले 11 लाख रुपये उसने बक्से में ही रखे थे. आग इतनी भयानक थी कि लोग जान बचा कर भागे. घर से पैसे वाला बक्सा निकालने की भी किसी की हिम्मत नहीं हुई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोगों ने आग लगने की सूचना कहलगांव के अग्निशमन दस्ते को भी दी, लेकिन आग पर काबू पा लेने के बाद खानापूर्ति के लिए अग्निशमन वाहन पहुंचा. सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी चंद्रभानु कुमार, जिला पार्षद संजीत सुमन, जदयू नेता कंुजबिहारी चौधरी मौके पर पहुंचे. जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने पीडि़त परिवारों को ढाढ़स बंधाया. इन लोगों ने प्रशासन से सन्हौला प्रखंड कार्यालय परिसर में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने की मांग की. इधर अग्नि पीडि़त परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. खास कर नारायण मंडल के घर में मातम की स्थिति है. उसकी बेटी की शादी नवंबर-दिसंबर में होने वाली थी. 11 लाख रुपये जल जाने से घर के सारे लोग बदहवास से हो गये हैं. अब बेटी की शादी कैसे होगी, सबको इसकी की चिंता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें