– सिविल सर्जन का दावा, तैयारी है पूरी, अभियान पर नहीं पड़ेगा असर – सभी एएनएम व अन्य कर्मियों को अभियान में किया शामिल वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले में रविवार से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है, जबकि आशा और आंगनबाड़ी सेविका मानदेय की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इससे अभियान पर असर पड़ने की संभावना है. हालांकि सीएस डॉ शोभा सिन्हा का दावा है कि अभियान पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. इसके लिए जिला में कार्यरत 227 एएनएम, 63 जीएनएम, पोलियो वोलेंटियर व ब्लॉक कम्युनिटी मोबलाइजर समेत जिला स्तर के पदाधिकारियों की टीम गठित कर दी गयी है. सभी जिला स्तर के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह छह बजे अपने-अपने गंतव्य स्थान पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान वे अपने सामने वैक्सीन संबंधित कर्मियों के सामने डिस्ट्रीब्यूट कराने का काम करेंगे, उसके बाद ही मुख्यालय वापस लौटेंगे. सभी स्थानों पर वैक्सीन व आइस पैक भेज दिया गया है. सीएस ने बताया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाके में मौजूद उप केंद्र में अपनी सुविधा से कर्मियों को पदस्थापित करें. इसके अलावा अगर पोलियो अभियान में आशा या सेविका किसी तरह की दखल देगी तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. पोलियो अभियान में किसी भी स्थान पर विरोध करने पर संबंधित व्यक्ति पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि जिला में करीब दो हजार से अधिक आशा कार्यकर्ता अलग-अलग प्रखंडों में कार्यरत हैं.
BREAKING NEWS
आज से पोलियो अभियान शुरू, आशा-सेविका हड़ताल पर
– सिविल सर्जन का दावा, तैयारी है पूरी, अभियान पर नहीं पड़ेगा असर – सभी एएनएम व अन्य कर्मियों को अभियान में किया शामिल वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले में रविवार से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है, जबकि आशा और आंगनबाड़ी सेविका मानदेय की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इससे अभियान पर असर पड़ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement