25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफर होते ही बीमार पड़ जाते हैं चिकित्सक

– दो माह पूर्व सुलतानगंज के चिकित्सक का इस्माइलपुर पीएचसी किया गया है स्थानांतरण- सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक भी बिहपुर के नाम पर चल रहे हैं बीमार वरीय संवाददाता, भागलपुर मनमाफिक पोस्टिंग नहीं होने व ट्रांसफर की सूचना मिलते ही जिले के चिकित्सक बीमार पड़ जाते हैं. जिला के दो चिकित्सकों का स्थानांतरण जिला […]

– दो माह पूर्व सुलतानगंज के चिकित्सक का इस्माइलपुर पीएचसी किया गया है स्थानांतरण- सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक भी बिहपुर के नाम पर चल रहे हैं बीमार वरीय संवाददाता, भागलपुर मनमाफिक पोस्टिंग नहीं होने व ट्रांसफर की सूचना मिलते ही जिले के चिकित्सक बीमार पड़ जाते हैं. जिला के दो चिकित्सकों का स्थानांतरण जिला मुख्यालय से दूसरे जगह पर किया गया, तो दोनों बीमार पड़ गये. स्थिति यह है कि हर पांच से दस दिन पर बीमारी के परचे के सहारे अवकाश की अवधि बढ़ायी जा रही है. सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में पदस्थापित डॉ सुधीर रंजन मंडल का स्थानांतरण इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया पर वे पिछले दो माह से बीमार चल रहे हैं. यही हाल सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त डॉ आरके पांडेय को बिहपुर अस्पताल स्थानांतरण करने के बाद भी हो गया है. वे भी बीमार होकर दस दिनों से अवकाश पर हैं. इधर बीमारी की जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन कार्यालय से दोनों चिकित्सकों को शो कॉज भी पूछा गया है. सूत्रों के अनुसार इसके पूर्व भी ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों के स्थानांतरण करने पर बीमार पड़ने की सूचना आती रही है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की जा रही है कि सही में चिकित्सक बीमार हैं या नहीं. हालांकि इस संबंध में अधिकारी खुल कर कुछ कहना नहीं चाहते हैं पर वे स्वीकारते हैं कि ऐसा होने पर विभागीय कार्रवाई लगातार तीन शो कॉज पूछने के बाद की जा सकती है. सीएस डॉ शोभा सिन्हा का कहना है कि जो भी चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं जा रहे होंगे उनका वेतन कटेगा. हमने ट्रांसफर कर दिया है, पर पता नहीं किया है कि वे वहां गये या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें