22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झौआ कोठी और सैंडिस कंपाउंड में चोरी

– तिलकामांझी और बरारी थाने में रिपोर्ट दर्जसंवाददाता, भागलपुर शहर में चोरों का उत्पात फिर बढ़ गया है. शुक्रवार की रात चोरों ने झौआ कोठी और सैंडिस कंपाउंड में चोरी की दो वारदात को अंजाम दिया. बरारी थाना क्षेत्र के झौआ कोठी के क्वार्टर नंबर-8 में आयुक्त ऑफिस के कर्मी रमण कुमार सिन्हा के घर […]

– तिलकामांझी और बरारी थाने में रिपोर्ट दर्जसंवाददाता, भागलपुर शहर में चोरों का उत्पात फिर बढ़ गया है. शुक्रवार की रात चोरों ने झौआ कोठी और सैंडिस कंपाउंड में चोरी की दो वारदात को अंजाम दिया. बरारी थाना क्षेत्र के झौआ कोठी के क्वार्टर नंबर-8 में आयुक्त ऑफिस के कर्मी रमण कुमार सिन्हा के घर चोरों ने तीन हजार कैश की चोरी कर ली. सुबह में घरवाले जगे तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त है. चोरों ने सूटकेस में रखे उक्त रुपये चोरी कर लिये. उधर, तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैडिंस कंपाउंड मंे लगे तीन हाइ मास्ट लाइट को भी चोरों ने चुरा लिया. खिलाडि़यों के लिए लाइट लगवाया गया था. दोनों मामले में क्रमश: बरारी और तिलकामांझी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. झौआ कोठी में पहले भी डीएम के स्टेनो के घर चोरी हो गयी थी.एसडीओ समेत कई अधिकारी का है आवासझौआ कोठी इलाके में सदर एसडीओ समेत कई सरकारी अधिकारी और कर्मियों का सरकारी आवास है. इस कारण इस इलाके की चौकसी में पुलिस कभी लापरवाही नहीं बरतती है. लेकिन यहां लगातार हो रही चोरी की घटना से बरारी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है, क्योंकि चोरों ने इस घटना से पूर्व डीआइजी कोठी के पीछे डॉक्टर के घर 13 लाख से अधिक की चोरी की थी. पास में है खंजरपुर टीओपीझौआ कोठी के सरकारी अधिकारी व कर्मियों के आवास की सुरक्षा के लिए खंजरपुर चौक पर बरारी पुलिस की टीओपी है. यहां 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है. टीओपी में तैनात पुलिसकर्मी रात में पैदल गश्ती करते हैं. खास कर झौआ कोठी इलाके में गश्ती के दौरान पुलिस चौकसी बरती जाती है. फिर भी इस तरह की घटना का होना, कमजोर पुलिसिंग को दर्शाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें