Advertisement
अब ट्रेन से आनेवाली बड़ी खेप पर रहेगी सेल्स टैक्स की नजर
भागलपुर : सेल्स टैक्स विभाग ट्रेन से आनेवाली बड़ी खेप पर पैनी निगाह रखेगा. सड़क मार्ग में विभाग के नियमित जांच अभियान को देखते हुए टैक्स चोरी वाले खेप ट्रेनों से भेजे जा रहे हैं. इस बात का खुलासा 9 जून को सेल टैक्स के संयुक्त आयुक्त(प्रशासन) रविशंकर पॉल के नेतृत्व में भागलपुर रेलवे स्टेशन […]
भागलपुर : सेल्स टैक्स विभाग ट्रेन से आनेवाली बड़ी खेप पर पैनी निगाह रखेगा. सड़क मार्ग में विभाग के नियमित जांच अभियान को देखते हुए टैक्स चोरी वाले खेप ट्रेनों से भेजे जा रहे हैं. इस बात का खुलासा 9 जून को सेल टैक्स के संयुक्त आयुक्त(प्रशासन) रविशंकर पॉल के नेतृत्व में भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल के बाहर 81 बंडल सूत जब्त करने पर हुआ था. जब्त बंडल को कोलकाता से लाया जा रहा था. विभाग ने पार्सल से आनेवाले सामान की नियमित निगरानी रखने के लिए कहा है.
4.86 लाख रुपये का लगाया जुर्माना : 9 जून को पटना से ट्रेन के माध्यम से आये सूत के बंडल भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने की जानकारी मिली. इसके बाद टीम का गठन किया गया. सूत के बंडल को जब्त करने के बाद इसके बारे में तमाम जानकारियां जुटायी जाने लगी. सेल्स टैक्स विभाग ने 81 बंडल सूत पर 4.86 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
किसी भी तरह से सेल टैक्स चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाया जायेगा. ट्रेनों से बगैर टैक्स अदायगी के सामान पर भी लगाम लगाया जा रहा है. इस बारे में आम लोग भी विभाग में सूचना देकर टैक्स चोरी की रोकथाम में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
शियाराम कुमार, उपायुक्त, सेल टैक्स विभाग,भागलपुर
ट्रेन व कोरियर से अवैध कारोबार का अंदेशा
सेल टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक ट्रेनों व कोरियर से आनेवाली खेप पर सामान्य तौर पर नजर नहीं रखी जाती है. इसका फायदा अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने उठाना शुरू कर दिया. जिसकी जानकारी विभाग को विभिन्न माध्यम से हो रही है. इसके कारण विभाग ने ट्रेनों पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement