जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने निर्माण सामग्री की जब्ती नहीं होने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने नगर आयुक्त से जब्ती कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है. शहर के कई प्रमुख सड़कों पर मकान बनाने वाले निर्माण सामग्री को सड़क पर ही रख देते हैं. इससे सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है.
निर्माण सामग्री के कई बार सड़क पर बिखरे जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या आ जाती है. इन ट्रैफिक जाम की रोकथाम के लिए डीएम ने पिछले दिनों सभी प्रमुख सड़कों व चौराहों पर निर्माण सामग्री के जमा नहीं किये जाने का निर्देश दिया था. उन्होंने नगर आयुक्त से ऐसे निर्माण सामग्री को जब्त करने की बात कही थी. डीएम ने कहा कि सड़क पर अवैध निर्माण सामग्री की जब्ती की कितनी कार्रवाई हुई, इस बारे में रिपोर्ट दें.