23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिक्शा चालक के पुत्र को मिली डब्ल्यूबी जेइइ में सफलता

फोटो : 18 बांका 7 : मो शफी आलम की तस्वीर प्रतिनिधि, रजौनएसएम साइंस क्लासेस रजौन के छात्र मो शफी आलम ने डब्ल्यूबी जेइइ में सफलता हासिल की है. मो शफी रजौन के चकबीर निवासी मो जमालुद्दीन के चौथे पुत्र है. इन्हे प्रथम प्रयास में ही इंजीनयरिंग व फार्मेसी में सफलता मिल गयी. गरीब परिवार […]

फोटो : 18 बांका 7 : मो शफी आलम की तस्वीर प्रतिनिधि, रजौनएसएम साइंस क्लासेस रजौन के छात्र मो शफी आलम ने डब्ल्यूबी जेइइ में सफलता हासिल की है. मो शफी रजौन के चकबीर निवासी मो जमालुद्दीन के चौथे पुत्र है. इन्हे प्रथम प्रयास में ही इंजीनयरिंग व फार्मेसी में सफलता मिल गयी. गरीब परिवार में जन्में मो शफी ने अपनी सफलता के पीछे शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसायटी का हाथ बताया है. उन्होंने बताया कि संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह ने उनका पठन-पाठन के क्षेत्र में हमेशा मार्ग दर्शन करने का काम किया है और उनकी बदौलत सफलता हासिल करने में कामयाबी पायी. संस्था के सचिव श्री सिंह के अलावे अध्यक्ष अली वर्दी हलालखोर, मो इन्तेसाव, मो चुन्ना आलम, समीर कुमार, शनि कुमार, शैलेश कुमार आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. संस्था के सचिव श्री सिंह ने बताया कि मो शफी के पिता रिक्शा चलाकर भरन-पोषण का कार्य करते हंै. इसके अलावे संस्था के रोहित कुमार, प्रीति कुमारी, सुजाता कुमारी ने पॉलिटेक्नि क साधना कुमारी, शालिनी कुमारी, रूबी कुमारी, शबनम कुमारी, खुशबू कुमारी, मिनाक्षी कुमारी ने पारा मेडिकल जबकि मनीष कुमार जेइइ मेन्स तथा डब्ल्यू बी जेइइ मेन्स में सफलता प्राप्त की है. सभी ग्रामीण प्रतिभागियों को संस्था सम्मानित भी करेगी. राजद की बैठक 25 को रजौन. राष्ट्रीय जनता दल के रजौन प्रखंड ईकाई की आपात वैठक आगामी 25 जून को रजौन के कुटिया परिसर में आयोजित की जायेगी . इस बाबत राजद प्रखंड अध्यक्ष भैरो सिंह कुशवाहा ने बताया कि बैठक में पार्टी के अंदरुनी मामलों सहित संगठन पर चर्चा की जायेगी. आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर प्रशासनिक स्वीकृति भी ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें