23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं दिखा चांद, रोजा से शुक्रवार से

संवाददाता,भागलपुर पाक माह रमजान का चांद बुधवार को नहीं दिखा. शुक्रवार से रमजान का पहला रोजा होगा. चांद देखने को लेकर मगरिब की नमाज के बाद मसजिदों व घरों के छत पर लोग डटे रहे, लेकिन चांद नहीं दिखा. खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने बताया कि रमजान का […]

संवाददाता,भागलपुर पाक माह रमजान का चांद बुधवार को नहीं दिखा. शुक्रवार से रमजान का पहला रोजा होगा. चांद देखने को लेकर मगरिब की नमाज के बाद मसजिदों व घरों के छत पर लोग डटे रहे, लेकिन चांद नहीं दिखा. खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने बताया कि रमजान का चांद नहीं देखा गया है. लिहाजा रमजान का पहला रोजा शुक्रवार से शुरू होगा. तराबीह की विशेष नमाज गुरुवार से पढ़ायी जायेगी. रमजान की तैयारी को लेकर लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी थी. इफ्तार से जुड़े समान की खरीदारी करने में लोग मशगूल रहे. किराना के बड़े -बड़े दुकानों में भीड़ ज्यादा होने के कारण दुकानदार समान तक नहीं दे पा रहे थे. देर शाम लोगों की भीड़ बाजार में जमी रही. तराबीह की विशेष नमाज आज से रमजान के मौके पर तराबीह की विशेष नमाज मसजिदों व अलग -अलग जगहों पर गुरुवार से शुरू हो जायेगा. इसे लेकर मसजिदों व विभिन्न स्थानों में पंडाल, जेनेरेटर आदि की व्यवस्था की गयी है. विशेष नमाज कहीं सात दिन, 10 दिन, 15 दिन व 27 दिनों तक चलेगा. शाहजहानी मसजिद मौलानाचक में 15 दिनों का तराबीह पढ़ाया जायेगा. तराबीह की नमाज हाफिज कारी अबुल कलाम पढ़ायेंगे. जामा मसजिद बरहपुरा में 27 दिनों का तराबीह पढ़ाया जायेगा और जामा मसजिद भीखनपुर में 15 दिनों का तराबीह होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें