17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 तक नहीं लगाया सीसीटीवी व अलार्म तो सील होंगे बैंक

बैंकों की सुरक्षा को लेकर डीएम ने दिया निर्देशथानेदारों से मांगी संबंधित क्षेत्र में स्थित बैंकों की रिपोर्टवरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के बैंकों में लगातार हो रही डकैत की घटनाओं के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने 21 जून तक जिले की सभी बैंक शाखाओं में सीसीटीवी व अलार्म लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने […]

बैंकों की सुरक्षा को लेकर डीएम ने दिया निर्देशथानेदारों से मांगी संबंधित क्षेत्र में स्थित बैंकों की रिपोर्टवरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के बैंकों में लगातार हो रही डकैत की घटनाओं के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने 21 जून तक जिले की सभी बैंक शाखाओं में सीसीटीवी व अलार्म लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिस बैंक शाखा में निर्धारित अवधि तक सीसीटीवी व अलार्म नहीं लगा, उस शाखा को सील कर दिया जायेगा. उन्होंने थानेदारों को अपने क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखाओं की रिपोर्ट देने को कहा है. मंगलवार को बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने बैंकों के कामकाज के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की. ग्रामीण क्षेत्र की शाखाओं में भी रखा जाये ध्यानहाल के दिनों में बैंक डकैती की घटनाओं के मद्देनजर डीएम ने सख्त निर्देश दिये कि सभी बैंकों में अलार्म व सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाया जाये. इन सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच हो. यदि किसी बैंक में सुरक्षा उपकरण में गड़बड़ी पायी जायेगी, तो संबंधित बैंक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र की शाखाओं में भी इन बातों का ध्यान रखा जाये. उन्होंने सभी बैंकों को कामकाज की प्रक्रिया में भी सुधार लाने को कहा. बैठक में बैंकिंग के वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार, एलडीएम डीवी भाटिया सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें