इसी प्रकार उनके पास 53 एकड़ गैर कृषि योग्य भूमि भी है, जिसका बाजार मूल्य फिलहाल करीब दो करोड़ रुपये है. नामांकन पत्र के साथ दिये अपने शपथ पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि झारखंड के गोड्डा एवं बांका में 3925000 रुपये का आवासीय परिसर उनके पास है, जबकि पत्नी के नाम दिल्ली में 2685000 रुपये मूल्य का एक घर है. इसके अलावा श्री यादव के पास 14 लाख व उनकी पत्नी के पास 42 लाख के सोने व चांदी के आभूषण हैं. एमएलसी व उनकी पत्नी ने क्रमश: इनकम टैक्स में 685531 रुपये व 749580 रुपये की अपनी वार्षिक आय दिखायी है, जबकि दोनों पर 5573875 व 2505955 रुपये का ऋण भी है. तीन गाड़ी के मालिक एमएलसी के पास एक राइफल व एक बंदूक (एक नाली) भी है. उन पर बांका में दो व गोड्डा में एक मुकदमा भी न्यायालय में लंबित है.
Advertisement
आइआइटी से ऑनलाइन करें 20 व 40 घंटे का कोर्स, करोड़पति हैं नामांकन दाखिल करने वाले दोनों प्रत्याशी
भागलपुर: विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका से नामांकन करने वाले अब तक दोनों प्रत्याशी वर्तमान एमएलसी व पूर्व एमएलसी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. मंगलवार को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के समक्ष नामांकन पत्र के साथ दिये शपथ पत्र में दोनों प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी […]
भागलपुर: विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका से नामांकन करने वाले अब तक दोनों प्रत्याशी वर्तमान एमएलसी व पूर्व एमएलसी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. मंगलवार को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के समक्ष नामांकन पत्र के साथ दिये शपथ पत्र में दोनों प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी प्रस्तुत किया है.
वर्तमान एमएलसी मनोज यादव के पास 58 हजार रुपये व उनकी पत्नी सिंपल देवी के पास 49 हजार रुपये नगद हैं, जबकि दोनों के बैंक खातों में क्रमश: 578357 व 59485 रुपये जमा हैं. श्री यादव के पास बांका में करीब 2295000 रुपये मूल्य की कृषि योग्य भूमि हैं. उनकी पत्नी भी चार लाख की कृषि योग्य भूमि की मालकिन हैं.
नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व एमएलसी संजय कुमार के पास 112726 रुपये व उनकी पत्नी सुषमा दयाल के पास 169188 रुपये नगद हैं. दोनों के बैंक अकाउंट में भी क्रमश: 877560 व 135902 रुपये हैं. संजय कुमार के पास 5321280 रुपये की कृषि, 1350000 रुपये की गैर कृषि भूमि व 28 लाख रुपये की आवासीय भवन है. पेशे से संवेदक उनकी पत्नी श्रीमती दयाल भी 41 लाख रुपये की कृषि भूमि की मालकिन हैं. एक रिवाल्वर व एक राइफल के मालिक श्री कुमार के पास 1989654 व उनकी पत्नी के पास 1741238 रुपये मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण भी हैं. श्री कुमार स्वयं एक बोलेरो व एक स्कॉर्पियो के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी एक स्कॉर्पियो, दो जेसीबी व चार डंपर सहित कुल सात गाड़ियों की मालकिन हैं. आयकर विभाग को 492569 व 950774 रुपये का वार्षिक आय दिखाने वाले दंपती पर क्रमश: 18 लाख व 2562177 रुपये का ऋण भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement