-विजिलेंस टीम द्वारा टीएमबीयू में सत्यापन कराये जाने के दौरान मिला-तीनों शिक्षक भागलपुर के, अंक पत्र में मिली है गड़बड़ीवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित तीन शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये हैं. विजिलेंस टीम द्वारा कराये जा रहे प्रमाणपत्रों के सत्यापन के दौरान यह मामला सामने आया. तीनों शिक्षकों के अंक पत्र में गड़बड़ी पायी गयी है. उनके टीआर (टेबलेटिंग रजिस्टर) में अंक कुछ है और अंक पत्र पर उससे बढ़ा हुआ अंक का उल्लेख है. सूत्रों की मानें जिन शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये हैं उनमें से एक शिक्षक का नाम संजीव कुमार हैं. हालांकि और भी कुछ शिक्षकों के प्रमाणपत्र में गड़बड़ी होने की बात कही जा रही है, लेकिन विजिलेंस टीम व विवि प्रशासन इसका खुलासा नहीं कर रहा है. मंगलवार को विजिलेंस के डीएसपी टीएन विश्वास के अलावा निगरानीकर्मी मुकेश कुमार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पहुंचे. इसी दौरान हो रहे सत्यापन में टीआर से अंक पत्र में अंकित अंक मेल नहीं खाता दिखा. ज्ञात हो कि भागलपुर के लगभग 700 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन भागलपुर विश्वविद्यालय में किया जा रहा है. उनमें अब तक लगभग 250 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कर लिया गया है. बांका के 250 शिक्षकों में से 150 शिक्षकों के प्रमाणपत्र का सत्यापन हो चुका है.कोट :शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कार्य चल रहा है. अभी विश्वविद्यालय द्वारा रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है. तीन शिक्षकों के अंक पत्र संदिग्ध पाये गये हैं.टीएन विश्वास, डीएसपी, विजिलेंस, भागलपुर प्रक्षेत्र
BREAKING NEWS
तीन शिक्षकों के प्रमाणपत्र निकले फर्जी
-विजिलेंस टीम द्वारा टीएमबीयू में सत्यापन कराये जाने के दौरान मिला-तीनों शिक्षक भागलपुर के, अंक पत्र में मिली है गड़बड़ीवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित तीन शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये हैं. विजिलेंस टीम द्वारा कराये जा रहे प्रमाणपत्रों के सत्यापन के दौरान यह मामला सामने आया. तीनों शिक्षकों के अंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement