गणित में गलत पूछे गये एक सवाल के लिए सभी स्टूडेंट्स को चार अंक दिये गये हैं. परीक्षा आयोजित कराने वाली आइआइटी मुंबई ने भी इसे माना. सेकेंड पेपर में प्रश्न संख्या 48 पर छात्रों को चार अंक मिले. वेबसाइट पर 19 आइआइटी, 30 एनआइटी समेत केंद्रीय पोषित संस्थानों की सीट भी जारी कर दी गयी है. परीक्षा का कटऑफ पहले ही जारी कर दिया गया है.
Advertisement
आंसर की जारी, 25 से होगी काउंसेलिंग
भागलपुर: आइआइटी, एनआइटी समेत देश के टॉप तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए ली गयी जेइइ एडवांस परीक्षा की आंसर की व अंक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. स्टूडेंट्स की उत्तर पुस्तिका (ओएमआर शीट) भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. रिजल्ट 18 जून को जारी होगा. गणित में गलत पूछे गये […]
भागलपुर: आइआइटी, एनआइटी समेत देश के टॉप तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए ली गयी जेइइ एडवांस परीक्षा की आंसर की व अंक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. स्टूडेंट्स की उत्तर पुस्तिका (ओएमआर शीट) भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. रिजल्ट 18 जून को जारी होगा.
29 तक काउंसेलिंग, एक जुलाई को सीट एलॉटमेंट : जेइइ एडवांस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद 25 जून से 29 जून तक स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग प्रक्रिया होगी. इसमें स्टूडेंट्स को ऑनलाइन च्वाइस भरना होगा. 25 जून को आर्किटेर एप्टीट्यूड टेस्ट(एएटी) का भी रिजल्ट जारी होगा. 28 जून को मॉक सीट एलोकेशन जारी किया जायेगा, जबकि एक जुलाई को फस्र्ट एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी जायेगी. इसके बाद चरणश: शेष सीटों पर एलॉटमेंट होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement