24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोमर की चार दिन और बढ़ी पुलिस हिरासत

फर्जी डिग्री मामलानयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की पुलिस हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी. जांचकर्ताओं ने अदालत से कहा कि कथित फर्जी प्रवास प्रमाणपत्र के बारे में तथ्यांे का पता लगाने के लिए तोमर को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लेकर जाना है. नौ […]

फर्जी डिग्री मामलानयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की पुलिस हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी. जांचकर्ताओं ने अदालत से कहा कि कथित फर्जी प्रवास प्रमाणपत्र के बारे में तथ्यांे का पता लगाने के लिए तोमर को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लेकर जाना है. नौ जून को एक फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार 49 वर्षीय तोमर को दो दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रीति परेवा के सामने पेश किया गया और पुलिस ने आठ दिन की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रवास प्रमाणपत्र में लिखे उनके पते का सत्यापन करने के लिए उन्हें बिहार के मुंगेर भी लेकर जाना है. पुलिस ने दावा किया कि हर बार जब भी वे नयी जगह जाते हैं, नये दस्तावेज मिलते हैं, इसलिए उन्हें शैक्षणिक प्रमाणपत्रांे पर तोमर और विश्वविद्यालय अधिकारियों के हस्ताक्षरों और नमूना हस्ताक्षरों का मिलान करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें