24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष के आते ही शुरू हुआ हत्या का नया दौर

गोपालपुर. गोपालपुर थाना अध्यक्ष के पद पर सुदीन राम के योगदान के तत्काल बाद बेखौफ अपराधियांे ने भीड़ भरे मकंदपुर चौक पर सरेशाम कंपाउंडर अवधेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर सुदीन राम को खुली चुनौती दी थी. हालांकि गोपालपुर पुलिस ने कंपाउंडर की हत्या की सुपारी देने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने में […]

गोपालपुर. गोपालपुर थाना अध्यक्ष के पद पर सुदीन राम के योगदान के तत्काल बाद बेखौफ अपराधियांे ने भीड़ भरे मकंदपुर चौक पर सरेशाम कंपाउंडर अवधेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर सुदीन राम को खुली चुनौती दी थी. हालांकि गोपालपुर पुलिस ने कंपाउंडर की हत्या की सुपारी देने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन सुपारी किलर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड के पंचायत समिति सदस्य आदेश कुमार की हत्या अपराधियों ने गोपालपुर थाना क्षेत्र में कंपाउंडर की हत्या के कुछ दिन पूर्व कर दिया थी, लेकिन आज तक प्राथमिकी के अलावा गोपालपुर पुलिस कुछ नहीं कर सकी है. थाना क्षेत्र के बिंदटोली गांव में नौ मई की देर रात को शराब पीने पिलाने तथा डीजे पर नाच गाना करने के दौरान भवेश की हत्या उसके साथियोंे ने कर दी. भवेश की मां ने चार लोगांे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी. तीन अभियुक्त को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. मृतक की मां इंसाफ के लिए गोपालपुर थाना से एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही है. सुस्त पुलिसिंग गोपालपुर पुलिस की पहचान बन रही है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बावजूद पीडि़त पक्ष पर कार्रवाई किये जाने की चर्चा जोरो पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें