17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कुदाल की खातिर गयी दो मजदूरों की जान

-शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूर की मौत, एक गंभीरफोटो 12 केएसएन 6कैप्सन: निर्माणाधीन शौचालय की टंकी.प्रतिनिधि, ठाकुरगंज (किशनगंज)निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में घुसे दो मजदूरों की मौत दम घुटने से हो गयी, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर […]

-शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूर की मौत, एक गंभीरफोटो 12 केएसएन 6कैप्सन: निर्माणाधीन शौचालय की टंकी.प्रतिनिधि, ठाकुरगंज (किशनगंज)निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में घुसे दो मजदूरों की मौत दम घुटने से हो गयी, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर रूप से घायल मजदूर को किशनगंज रेफर कर दिया गया. घटना नगर पंचायत के मल्लाहपट्टी मोहल्ले की है. संजय साहा के घर में शुक्रवार को शौचालय की नयी टंकी का निर्माण हो रहा था. इस दौरान टंकी के अंदर कुदाल गिर गया. निकालने के क्रम में लोधाबाड़ी निवासी अजय सदा नीचे निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में उतरा, तो वहीं बेहोश हो कर गिर गया. उसे बचाने के लिए नीचे उतरे उसकी साथ गांधी नगर निवासी अर्जुन पासवान भी बेहोश हो गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. एक स्थानीय युवक अपने मुंह पर गमछा बांध कर 20 फीट गहरी टंकी में उतरा. उसने मजदूरों के कमर में रस्सी बांधा व बारी-बारी से दोनों को बाहर निकाला, जिन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया. उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल पर मिस्त्री का काम कर रहा गांधी नगर निवासी कन्हैया पासवान की हालत भी नाजुक बतायी जाती है. ठाकुरगंज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं रहने के कारण लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उसे किशनगंज रेफर कर दिया गया. घटना के बाद हॉस्पिटल में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, पूर्व मुख्य पार्षद नवीन यादव, प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, उप मुख्य पार्षद कृष्णा सिन्हा पहुंचे और पीडि़त परिजनों को ढांढस बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें