12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन-केरोसिन कूपन नहीं मिलने पर हंगामा

खरीक. अकीदत्तपुर पंचायत के बहत्तरा में शुक्रवार को राशन-केरोसिन कूपन नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन परिसर में जम कर हंगामा किया. पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल मंडल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि बहत्तरा के तकरीबन सत्तर फीसदी लोगों को खाद्य सुरक्षा कार्ड और कूपन नहीं […]

खरीक. अकीदत्तपुर पंचायत के बहत्तरा में शुक्रवार को राशन-केरोसिन कूपन नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन परिसर में जम कर हंगामा किया. पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल मंडल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि बहत्तरा के तकरीबन सत्तर फीसदी लोगों को खाद्य सुरक्षा कार्ड और कूपन नहीं मिला है. अमीरों को कूपन दिया जा रहा है. इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. पहले चरण में प्रखंड अनुमंडल और डीएम कार्यालय का घेराव किया जायेगा. 80 वर्षीया करमा देवी ने कहा कि वृद्धावस्था में भी हमलोगों को कूपन नहीं दिया जा रहा है. राज कुमार सहनी, गोपाल मंडल ने बताया कि बहत्तरा में महज तीस फीसदी लोगों को कूपन दिया जा रहा है. विकास मित्र का पति विवेक कुमार मनमानी कर रहा है. पिता का कूपन पुत्र को नहीं दे रहा है. कूपन वितरण के नाम पर धांधली हो रही है. इसकी शिकायत सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल से की जायेगी. हंगामा कर रहे ग्रामीणों में पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल मंडल, राज कुमार, रूप सहनी, कुलिया देवी, रामस्वरूप सहनी, नकुल सहनी, अनिता व अन्य ग्रामीण थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें